![karni mata oran parikrama](http://matakarnitemple.com/wp-content/uploads/2019/10/karni-mata-oran-parikrama.jpg)
10 Oct karni mata oran parikrama 2019
Karni Mata Oran Parikrama 2019 will be on 11th November 2019 Monday at Deshnok
ओरण परिक्रमा के पीछे जो कहानी प्रचलित है उसके अनुसार, मां करणी के सबसे छोटे बेटे लाखन कार्तिक पूर्णिमा पर श्री कोलायत जी स्थित कपिल सरोवर स्नान करने गए थे. जहां सरोवर में डूबने से लाखन की मौत हो गई थी. लाखन की पत्नी की करुण पुकार पर मां करणी अपने लाडले बेटे लाखन को सशरीर यमपुरी से वापस ले आई. तभी से मां करणी के वंशज देपावत चारणों ने कपिल सरोवर में स्नान करना त्याग दिया था. तभी से ऐसी मान्यता है कि श्री कोलायत जी कार्तिक पूर्णिमा मेले से एकदिन पूर्व यहां देशनोक में मां करणी की बारह कोसी यानि 36 किलोमीटर ओरण की परिक्रमा की जाती है. परिक्रमा की धार्मिक महत्ता को लेकर माना जाता है कि कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को इस ओरण भूमि में देवी-देवता विराजते हैं. इसी लिए बड़ी सख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु ओरण परिक्रमा कर मां करणी की पूजा करते हैं|
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास की ओर से परिक्रमा पथ पर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा जिससे पदयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रन्यास की ओर से पदयात्रियों की सुविधा के लिए चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी। पूरे परिक्रमा पथ पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, भोजन, फल, दूध आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी।
No Comments